Flipkart Online ऑर्डर में चमकी किस्मत iPhone 13 के बदले में मिल गया iPhone 14! जाने कैसे हुआ यह करिश्मा
आज के समय में ज्यादातर लोग शॉपिंग करना ऑनलाइन ही पसंद करते हैं। यदि बात को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जैसे कि मोबाइल फोन की तो आज हमें ऑनलाइन हर वहां मोबाइल फोन मिल जाता है। जिसे हम खरीदना चाहते हैं। इतना ही नहीं समय-समय पर मिलने वाले ऑफर में महंगे मोबाइल फोन काफी सस्ते भी मिल जाते हैं।

ऐसे में लोग ऑनलाइन ही नहीं खरीदना पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला देखने को मिला है जिसमें व्यक्ति ने आईफोन 13 बुक किया था। लेकिन ऑर्डर साफ होने के बाद पार्सल में उसे आईफोन 14 मिला इसे देखकर व्यक्ति इतना ज्यादा खुश हो गया है कि इस बात की जानकारी व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा की है।
One of my follower ordered iPhone 13 from Flipkart but he recieved iPhone 14 instead of 13 😂 pic.twitter.com/FDxi0H0szJ
— Ashwin Hegde (@DigitalSphereT) October 4, 2022
बता दें कि व्यक्ति का ट्वीट काफी चर्चाओं में है। गौरतलब है कि यह ऑर्डर जानी मानी ई-कॉमर्स साइड फ्लिपकार्ट से किया था। ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है लोगों को व्यक्ति की किस्मत पर काफी हैरानी हो रही है। क्योंकि इस तरह के मामले बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से लगातार ऑनलाइन शॉपिंग में कुछ ना कुछ गड़बड़ी देखने को मिल रही है।